अयोध्या : कुल्हाड़ी से प्रहार कर भट्ठा मुनीम की हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार

रूदौली(अयोध्या) ! कोतवाली रुदौली के सराय मुगल में भट्ठा मुनीम की बुधवार की रात भट्ठे के मजदूर ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्याकर दी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय मुगल के रूदौली ब्रिक फील्ड पर विनोद कुमार उर्फ संजय श्रीवास्तव पुत्र कैलाश नाथ श्रीवास्तव उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया मऊ कोतवाली रुदौली मुनीम की नौकरी करता था।बुधवार की रात 9 बजे भट्टे पर शराब के नशे में हुई कहासुनी के दौरान छत्तीसगढ़ निवासी आलेख और उसके साथी सहदेव ने कुल्हाड़ी से विनोद का पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया शराब के नशे में कहासुनी के बाद हुई मारपीट के दौरान होना प्रतीत होता है।लाश को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना में शामिल भट्ठा मजदूर आलेख और उसके साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।मामले का मु,अ,स,190/20 धारा 302 के तहत आलेख पुत्र निराकार व सहदेव पुत्र नन्हे सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया एक आरोपी सहदेव पुत्र नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी की निशादेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली इस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या का,सिंटू यादव व अक्षय कुमार शामिल रहे।
