अयोध्या : कोरोना योद्धाओं को विधायक ने किया सम्मानित

अयोध्या । कलेक्ट्रेट सभागार मे वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो व्यापारियों स्वयंसेवी संगठनो के पदाधिकारियों को कोरोना महामारी से जंग में किये गए योगदान के लिए लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि कोविड-19 से बचने हेतु अब हमारा मुख्य कार्य किसी भी व्यक्ति ने कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उसे मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना है तथा को- मॉर्बिड लोगों को संक्रमण से बचाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा को- मॉर्बिड लोगों की पहचान हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है अब तक 4500 से अधिक को- मॉर्बिड लोगों की पहचान की जा चुकी है इन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है जिसके उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है अब तक संक्रमित को- मॉर्बिड व्यक्तियों के मृत्यु का खतरा अधिक होता है अतः इन्हें विशेष सतर्कता एवं सजगता बरतने की जरूरत है उन्होंने कहा कि को- मॉर्बिड लोग च्यवनप्राश, गिलोय, आर्सेनिक-30 का सेवन करें जो संक्रमण से बचने में सहयोग प्रदान करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 3 माह में स्वयंसेवी संगठनों जनप्रतिनिधियों व्यापारिक संगठनों के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी सभी उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी, नगर निगम, मंडी, डेयरी, पंचायतों, खाद एवं रसद, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों लेखपालों, प्रधानों, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व जिला प्रशासन के द्वारा जबरदस्त कार्य किया गया है अभी आगे आने वाला 1 माह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
