अयोध्या : मवई पटरंगा थाने के जवानों में वितरित की गई होम्योपैथ की दवा

मवई(अयोध्या) ! वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में हमारे पुलिस के जवान एक योद्धा की तरह जूझ रहे है।ऐसे में उन्हें स्वस्थ व निरोग होना बहुत ही जरूरी है।ये बात होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 सरवर जमाल ने पटरंगा थाना परिसर में आयोजित दवा वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।
दरअसल गुरुवार को आधुनिक होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 सरवर जमाल पटरंगा थाने पहुंचकर एसओ संतोष सिंह सहित पुलिस के जवानों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा की 720 खुराक भेंट की।ड़ा0 जमाल ने बताया कि वितरण किड बैग में रखी दो शीशियों में ब्रायोनिया अल्बा की 12 खुराक दवा है।सुबह शाम एक एक ढक्कन की खुराक लेनी है।ये शरीर मे जाकर उसकी संक्रमण के प्रति रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाती है और शरीर को इन रोगों से लड़ने में सक्षम बनाती है।इन्होंने बताया कि पटरंगा थाने में 60 जवानों व मवई थाने में 90 जवानों में ये खुराक वितरित की गई है।
