अयोध्या : दुष्कर्म और पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल


बीकापुर(अयोध्या) ! चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी घर से गांव के समीप जंगल में शौच के लिए गई 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म किए जाने से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया। पुलिस टीम द्वारा घटना के दूसरे दिन बुधवार सुबह करीब 9 बजे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शौच के लिए गांव के समीप जंगल में गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गैर समुदाय के युवक ने किशोरी को अकेले देख कर जबरन दुष्कर्म किया। घर वापस आने के बाद किशोरी ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। मंगलवार रात करीब 9 बजे परिजन और ग्रामीण किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे तथा तहरीर दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ पोली पुत्र रमजान निवासी चौबे का पुरवा रामनगर के विरुद्ध दुष्कर्म और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश यादव ने बताया कि आरोपी को बुधवार सुबह करीब 9 बजे चौरे बाजार हैदरगंज मोड़ के पास से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। और चालान कर किया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण और बयान के लिए भेजा गया है।
https://amzn.to/2YbZVPc
