सहारनपुर में मिला हाथी का 50 लाख साल पुराना जबड़ा, डायनासोर के काल का है जीवाश्म

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित शिवालिक की पहाड़ियों में हाथी का 50 लाख साल से भी अधिक पुराने जबड़े का जीवाश्म मिला है। वन विभाग व डब्लूडब्लूएफ के सर्वेक्षण में यह जीवाश्म हिप्पोपोटेमश व डायनासोर के समकालीन हाथियों की स्टेगोडॉन प्रजाति का पाया गया है। इस अनूठी विरासत से वन विभाग भी गदगद हैं।
मंडल के वन संरक्षक वीके जैन ने बताया कि डब्लूडब्लूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर एंड कंजर्वेशन) की मदद से शिवालिक में पिछले कई माह से कैमरा ट्रेप विधि से तेंदुओं व हाथियों के विशेष सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इस दौरान वन संरक्षक वीके जैन व डब्लूडब्लूएफ कोर्डिनेटर डॉ आईपी बोपन्ना को बादशाही बाग से 4 किलोमीटर दूर डाठा स्रोत के किनारे से यह जीवाश्म मिला। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून की जांच में फोसिल्स हाथियों की विलुप्त हो चुकी स्टेगोडॉन प्रजाति का पाया गया हैं। शिवालिक ही नहीं, पूरे क्षेत्र में यह पहली बार हैं कि हिमाचल, जम्मू व नेपाल की तलहटी में पाई जाने वाले स्टेगोडॉन प्रजाति के जीवाश्म शिवालिक में पाए गए हैं।
