अयोध्या : बॉर्डर पर बस और बोलेरो में हुई भिड़ंत आधा दर्जन लोग घायल
बीकापुर(अयोध्या) ! पुलिस चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर बॉर्डर पर अयोध्या की तरफ जा रही परिवहन निगम प्रयाग डिपो की बस और बोलेरो की आमने सामने हुई टक्कर में बोलेरो सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि बस में सवार भी कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार और जिला अस्पताल सुल्तानपुर एंबुलेंस बुलाकर भेजा गया है । हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे सुल्तानपुर सीमा चौरे बाजार के समीप दखिनवारा के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण और वाहनों की गति तेज होने के चलते हादसा हुआ है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची कूरेभार थाने की पुलिस और चौरे बाजार पुलिस चौकी पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय ने बताया कि घायलों में बोलेरो सवार रामपुर देवरा अयोध्या निवासी ,प्रिया 22 वर्ष ,सोनू 18 वर्ष,अभिषेक 32 वर्ष प्रभात 20 वर्ष,व बोलेरो चालक शामिल है। सभी लोग कूरेभार की तरफ जा रहे थे। जबकि रोडवेज बस सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही थी। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि के हादसा सुल्तानपुर बॉर्डर पर होने के कारण कूरेभार थाना अध्यक्ष भी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसके अलावा एसडीएम सदर सुल्तानपुर रामजी लाल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी किया। हादसे में बोलेरो जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बस में सवार सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन अभी घटनास्थल के पास सड़क के किनारे मौजूद हैं।
(7)