अयोध्या : तहसील प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण को जेसीबी से गया ढहाया
रुदौली(अयोध्या) ! तहसील क्षेत्र मीसा गौहन्ना में ग्रान्ट ऐक्ट की भूमि पर तहसील प्रसाशन ने अबैध निर्माण का ढहा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। जिसकी शिकायत इसी गांव के राम प्रकाश ने डीएम से की थी। नायब तहसीलदार बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि डी एम की शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच कराई गयी तो मेहदौरा मे गाटा संख्या 97 छ व मीसा मे 786 अवैध निर्माण पाया गया है। जिसे तहसील प्रसाशन ने पहुंच कर जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया है। श्री कुमार ने बताया 25 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। जिसका सीमांकन करा कर जल्द ही लोगों का कब्जा से कब्जा मुफ्त कराया जायेगा। अवैध रुप से मकान बना कर रह रहे लोगों को एक सप्ताह मे खाली करने की नोटिस जारी की गयी है समय सीमा के अंदर खाली नही किया तो मजबूर होकर पुनः जेसीबी मशीन से गिराने का कार्य किया जायेगा ।मौके पर कानून गो राम केवल हल्का लेखपाल विजय मिश्रा, व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।