अयोध्या : तालाब में जहर डालकर मछलियों को मारने का आरोप
जानाबाजार(अयोध्या) ! मां कामाख्या मंदिर के तालाब की मछलियां मरी, तालाब में जहर डालकर मछलियों को मारने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।विकासखंड तारुन की ग्राम सभा फतेहपुर कमासिन में स्थित प्राचीन कामाख्या मंदिर के प्रांगण में स्थित तालाब की मछलियों को अज्ञात व्यक्ति ने जहर डाल कर मार डाला । जिसकी जानकारी मंदिर के पुजारी सत्यदेव मिश्रा, कृपा शंकर गिरी, अमित वर्मा, राकेश वर्मा सहित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष तारुन और उप जिला अधिकारी बीकापुर को दे दिया । मौके पर पहुंचे तारुन थाना अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा जांच पड़ताल किया । वही कामाख्या मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हल्का लेखपाल गिरजा वर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी है कार्यवाही की जा रही है । ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का विवाद चल रहा है । जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में लंबित है । इस कृत्य को लेकर पुजारी सहित राकेश वर्मा, अमित वर्मा, पंकज भारती, जिया राम भारती, रंगीले भारती, अनुराग, बुधराम भारती, सेतू भारती, अक्कू, अखिलेश सहित दर्जनों ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । सभी ने बताया कि तालाब की मछलियां ग्रामीणों और बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन थी । ग्रामीण तालाब की मछलियों को बिस्कुट, दाना, आटे की गोली सहित चीजें खिलाया करते थे । जिसके लिए तालाब पर हमेशा तांता लगा रहता था जो अब वीरान हो गया।वही इस संबंध में थानाध्यक्ष तारुन अश्वनी मिश्रा ने बताया कि किसी अराजक तत्व का काम है जो आसपास या बाहर का भी हो सकता है फिलहाल किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी तालाब में मछलियों के डालने का इंतजाम कराने के लिए मैंने मंदिर के पुजारी को आश्वासन भी दे दिया है ।