मवई:अतिक्रमण हटवाने गयी राजस्व टीम से अभद्रता करने पर 5 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
*ग्राम रतनपुर में तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवाने गयी राजस्व टीम से अभद्रता करने पर 5 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
*हल्का लेखपाल की तहरीर पर मवई थाने में अवैध कब्जा कारकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*
*अवैध कब्जा धारकों द्वारा सरकारी अभिलेखों को क्षति पहुंचाने करने का किया गया प्रयास*
* *बाबा बाज़ार मवई(अयोध्य*
)रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर मुख्य गांव में तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने गए हल्का लेखपाल से अभद्रता कर गाली गलौज करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध थाना मवई में मुकदमा दर्ज किया गया है। उप जिला अधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि ग्राम रतनपुर तहसील रुदौली की गाटा संख्या 668 सरकारी अभिलेखों में तालाब की भूमि दर्ज है।गाटा संख्या 668 तालाब की
सरकारी भूमि पर गांव के ही जग प्रसाद,बृजराज व राजाराम पुत्रगण जग प्रसाद ने दीवाल का निर्माण करा लिया था जिसको हटाने के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की टीम 18 जून को रतनपुर गांव गई थी।आरोप है कि राजस्व टीम के तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटवाते समय क्षेत्रीय लेखपाल नकछेद भारती के साथ बृजराज,राजाराम,भुल्लन और श्याम नारायण ने अभद्रता की और सरकारी अभिलेखों को क्षति पहुंचाने का भी प्रयास किए जाने का आरोप हल्का लेखपाल द्वारा लगाया गया साथ ही ।बताया कि अतिक्रमण हटाने गई टीम आंशिक भाग का अतिक्रमण ही हटाया गया था कि विपक्षी जनो द्वारा हो-हल्ला
गाली गलौज सरकारी कार्य में बाधा
डालने के साथ-साथ बवाल उत्पन कर देने के कारण बिगेर पुरा अतिक्रमण हटाए टीम वापस चली गई राजस्व निरीक्षक भवानीपुर जय जय राम की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष मवई को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।मवई थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी जग प्रसाद पुत्र रामेश्वर,बृजराज पुत्र जग प्रसाद,राजा रामपुत्रजगप्रसाद,भुल्लन पुत्र मंगरे,श्याम नारायण पुत्र भुल्लन के विरुद्ध लेखपाल नकछेद भारती की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 282/20धारा 147 ,352, 332 ,332 ,504 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व 3/4अनुसूचित जनजाति/जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
*अयोध्या संवाददाता*
अनिल पाण्डेय