कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद रुदौली अमानीगंज रोड मीरापुर तिराहा को सैनिटाइज कराकर किया गया सील
*कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद रुदौली अमानीगंज रोड मीरापुर तिराहा को सैनिटाइज कराकर किया गया सील*
==================================
अनिल पाण्डेय
अयोध्या संवाददाता
अमानीगंज विकास रुदौली के रुदौली अमानीगंज रोड मीरापुर तिराहे पर कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद सोमवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग, व पुलिस विभाग के कर्मचारी नगर पालिका के कर्मचारी मीरापुर तिराहे पर डटे हुए हैं। रुदौली उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह, रुदौली कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव, नया गंज चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव चौराहे को सेनीटाइज करा कर सील कराया तथा कोरोना पॉजिटिव मरीज को मसौधा कोरन टाइम सेंटर भिजवाया तथा एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया