अयोध्या : पति पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्य मार्ग सील
बीकापुर(अयोध्या) ! दिल्ली से घर वापस आए पति पत्नी की सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया । गांव में स्वास्थ विभाग और कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संक्रमण रोकने के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय शुरू किया गया है। सीएचसी के अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले विकासखंड क्षेत्र के शुक्लहिया महावा निवासी 31 वर्षीय युवक अपनी 29 वर्षीय पत्नी के साथ 17 जून को बस द्वारा द्वारा दिल्ली से बस द्वारा घर वापस आया था। 20 जून को युवक और उसकी पत्नी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में सैंपलिग कराई गई थी। सोमवार को पति पत्नी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों लोगों को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर भिजवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गठित की गई टीम को गांव में भेजा गया है। जिनके द्वारा गांव पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज, घर घर सर्वे कार्य सहित अन्य जरूरी सुरक्षा उपाय शुरु किया गया है। बताया कि कोरोना संक्रमित मिले पति पत्नी के परिवार में 9 लोगों की पहचान की गई है। सभी को जिले के फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर अवध यूनिवर्सिटी भेज कर जांच और क्वॉरेंटीन कराया जा रहा है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस टीम द्वारा गांव को जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। तथा गांव से बाहर निकलने और बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने को प्रतिबंध लगा दिया गया है।