अयोध्या :बार एसोसिएशन बीकापुर- वार्षिक चुनाव कराए जाने की घोषणा
अयोध्या : वार्षिक चुनाव कराए जाने की घोषणा
बीकापुर(अयोध्या) ! बार एसोसिएशन बीकापुर की बैठक में बुधवार को अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई। अधिवक्ता संघ की बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील परिसर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाचनालय में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों की आम सहमति से एल्डर कमेटी का गठन किया गया। एवं 2020–021 की चुनाव प्रक्रिया पर विचार विमर्श एवं कार्य योजना बनाई गई। 5 सदस्यों की एल्डर्स कमेटी में अध्यक्ष पद पर अवधेश प्रताप पांडेय एवं सदस्य पद के लिए चंद्रभूषण दूबे, राम नयन सिंह, परशुराम तिवारी तथा प्रमोद कुमार सिंह का चयन किया गया। उसके बाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव कार्यक्रम के तिथियों की घोषणा की गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद पांडेय ने बताया कि नए वार्षिक चुनाव के लिए 7 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जुलाई को मतदाता सूची पर आपत्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं निस्तारण शाम 3 बजे से 5 बजे तक। 10 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 13 जुलाई व 14 जुलाई को नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक। 15 जुलाई को नामांकन पत्रों पर आपत्ति दोपहर 2 बजे के पूर्व तथा इसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 16 जुलाई को प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन। 28 जुलाई को मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगा और इसी दिन शाम 3 बजे से मतगणना की जाएगी। बैठक में तहसील के तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।