अयोध्या !: मारपीट में गर्भवती महिला सहित 6 घायल
बीकापुर(अयोध्या) ! मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भीतरगांव जासरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों में लाठी डंडा और धारदार हथियार से हुई मारपीट में एक गर्भवती महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। बताया गया कि गांव निवासी श्यामचंद और उनके पड़ोसी बंसीलाल के बीच आपसी कहासुनी के बाद लाठी डंडा कुल्हाड़ी और गहदाला से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से श्यामचंद 50 वर्ष, कुसुमा 48 वर्ष, रवि शंकर 25 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से बंसीलाल 38 वर्ष, तारावती 37 वर्ष, सरोजा देवी 26 वर्ष घायल हो गई। सरोजा देवी गर्भवती बताई जाती हैं। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। मोतीगंज पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने बताया कि दोनों पक्ष के घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी बीकापुर भेजा गया है। दोनों पक्ष से कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल हो जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।