अयोध्या : एसपी ग्रामीण ने सैनिटाइजर टनल मशीन का किया लोकार्पण

इसका उद्देश्य मुख्य रूप से थाने में आए हुए प्रत्येक फरियादियों एवं आगंतुकों का थर्मल चेकिंग करना हैंड वॉश करना उचित दिशा निर्देश देना स्थानीय जवानों को भी निरंतर चेकिंग करते रहना जिससे कोविड-19 के प्रचार एवं उससे सुरक्षा हो सके आम जन जीवन में कोरोना के प्रसार को रोका जा सके उन्होंने बताया कि कार्यालय पर आने वाले लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही तैनात कर्मचारी थर्मल स्क्रिनिग व सैनिटाइजर से हाथ साफ कराएंगे। विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना उसके पश्चात कोविड केयर हेल्पडेस्क स्थापना निश्चित ही आम जनमानस में कोरोना के प्रसार को रोकने में सहयोग प्रदान करेगी जो अत्यंत ही सराहनीय कदम है। इस मौके पर विशिष्ट व्यक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग, प्रदीप जायसवाल, दुर्गेश तिवारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
