अयोध्या : डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
अयोध्या ! कोरोना की रोकथाम के लिए जिला चिकित्साल्य में चल रही व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने गुरुवार सुबह औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में प्रवेश के बाद सबसे पहले स्क्रीनिंग काउंटर पर पहुंचकर लगे स्वास्थ्य कर्मियों से सुबह से हुई लोगों की स्क्रीनिंग की जानकारी लिया। इस बीच कर्मी ने 9 लोगों की जांच की जानकारी दिया श्री झा ने हॉस्पिटल में आने वाले प्रत्येक मरीज व तीमारदार को बगैर स्क्रीनिंग के अंदर प्रवेश न लेने की बात कही है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई सहित बाहर के प्रदेशों से आने वाले लोगों का रजिस्टर में एंट्री व मोबाइल नंबर लिखने का भी निर्देश दिया है, जिसके बाद सीएमएस डॉ एके राय के साथ इमरजेंसी, सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड, फीमेल वार्डो आदि का निरीक्षण किया। एक मरीज के साथ एक तीमारदार को ही प्रवेश देने की बात कही। बगैर मास्क किसी को चिकित्सालय में प्रवेश पर रोक लगा दिया है। चिकित्सालय में कहीं पर भी कतई भीड़ न लगाया जाये, और एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को प्रवेश की अनुमति दी जाए जिसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया गया है। हॉस्पिटल के वार्डो के साथ परिसर को समय-समय पर सोडियम हाइपो क्लोराइड से सेनिटाइज करवाते रहने का आदेश दिया है।