अम्बेडकरनगर:विकास के नाम पर 96 लाख का घोटाला, ADO पंचायत समेत दो को DM ने किया निलंबित
जनपद के कटेहरी ब्लाक में 14वें वित्त आयोग के कंटीजेंसी मद में 96 लाख रुपए का घोटाला हो गया। घोटाले में शामिल मौजूदा एडीओ पंचायत समेत तीन लोगों पर डीडीओ ने गबन, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अहिरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तीनों अधिकारियों को देर शाम पंचायती राज निदेशक ने निलंबित कर दिया है।
वर्ष 2016 में कटेहरी ब्लाक में तत्कालीन प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगदंबा प्रसाद शुक्ल, अखिलेश कुमार गौड़ व वर्तमान एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह ने अनियमित तरीके से कंटीजेंसी खाते से अनियमित तरीके से 96 लाख 134 रुपए का आहरण कर गबन कर लिया था। इसकी शिकायत गौरा बसंतपुर निवासी विजय कुमार ने कुछ दिन पूर्व डीएम से की थी। सीडीओ की जांच में गबन पकड़ा गया। डीडीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम राकेश कुमार मिश्र ने घोटाले में शामिल तीनों अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। इसी क्रम में अहिरौली थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। तीनों अधिकारियों को निदेशक पंचायती राज ने बुधवार शाम को निलंबित भी कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान को सौंपी गई है।
कंटीजेंसी मद के 96 लाख रुपए के गबन के मामले में अहिरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आदेश दिया गया है।
राकेश कुमार मिश्र, डीएम अम्बेडकरनगर