November 21, 2024

UP: अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर व प्रयागराज को सोलर सिटी बनाने की तैयारी, हर छत से 669 मेगावाट ऊर्जा का होगा उत्पादन

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को सोलर सिटी (Solar City) बनाने जा रही है. सरकार चरणबद्ध तरीके से 2024 तक अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर व प्रयागराज को सौर ऊर्जा उत्पादन में दक्ष बनाएगी. हर घर की छत से 669 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. सरकार पभोक्ताओं को मिलेगी 1332 करोड़ की सब्सिडी भी देगी. गुरूवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने खुद मामले की जानकारी दी.

ऊर्जा मंत्री ने गुरुवार को अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त पांचों महानगरों में सोलर रूफ टॉप परियोजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए. जिससे चिह्नित उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकें. इसके तहत तय किए गए लक्ष्य के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 859 करोड़ व राज्य सरकार द्वारा 473 करोड़ रुपये का अनुदान भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बना है. उत्तर प्रदेश 2022 तक 10700 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेगा. इसके लिए बड़ी और मध्यम सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ ही शहरी उपभोक्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. उपभोक्ता अपने घरों की छतों का उपयोग सौर ऊर्जा के उत्पादन में कर सकेंगे जिससे उनके बिजली के बिलों में कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा लोगों के बीच सुलभ हो सकेगी.

मंत्री ने निर्देश दिया कि तय लक्ष्य के अनुरूप नेडा सभी चिह्नित किये गए जनपदों में अभियान चलाकर घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार की योजना से जोड़े. जिससे अधिक से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ता योजना से जुड़ें और केंद्र व राज्य सरकार के अनुदान का लाभ लें. निदेशक नेडा को निर्देशित किया कि प्रतिमाह वह समीक्षा करें और प्रगति से अवगत कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading