अयोध्या : घर के बाहर पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अन्तर्गत ग्राम बाकरपुर मजरे रानीमऊ गांव में एक दलित युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटकता पाया गया।मामले की सूचना मिलते पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे लिया।पुलिस ने वहां मौजूद परिजनों व ग्रामीणों से पूँछताक्ष करने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।जानकारी के मुताविक अभी हाल में बाकरपुर गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला था।जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया।शनिवार की रात बाकरपुर गांव के रहने वाले बेचनलाल रावत पुत्र लालाराम देर रात अपने घर से निकला था।और शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे उसकी लाश घर के बाहर पेड़ से लटकती देखी गई।फांसी के फंदे से लटकते शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।सूत्र बताते है।कि शसनिवार की रात मृतक के घर तामसी भोजन की पार्टी हुई।जिसमें कुछ पड़ोस गांव के लोग भी सामिल हुए थे।इस पार्टी में मृतक ने भी खूब लुफ्त उठाया था।और सुबह वो फांसी पर लटकता पाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेचन लाल के 4 पुत्र एवं एक पुत्री है समझ में नहीं आ रहा कि आखिर बेचनलाल ने फांसी क्यों लगाई।गांव के देव रावत कहते है कि मृतक काफी नेकदिल व जनसेवी व्यक्ति था।उसका किसी से कोई विवाद भी नही था।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है।फिरहाल अभी पोस्मार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।