अयोध्या:नाबालिक बालिका का अपह्रत व दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*नाबालिक बालिका का अपह्रत व दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*बालिका बरामद । थाना खण्डासा जनपद अयोध्या।*
*अनिल कुमार पाण्डेय*
*अयोध्या संवाददाता*
अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन मे दिनांक 04.05.20 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 129/2020 धारा 366 IPC बनाम लवकुश पुत्र हीरालाल निवासी अलीपुर खजुरी निधई गोशाई का पुरवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश के क्रम मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना स्थानीय के उ0नि0 मुकुल भारती मय हमराह का0 रेनू कुमार के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता को कल दिनांक 27.06.20 को बरामद किया गया एंव मुकदमे का मुख्य अभियुक्त लवकुश पुत्र हीरालाल निवासी अलीपुर खजुरी निधई गोशाई का पुरवा थाना इनायतनगर बहादुर गंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया मुकदमा उपरोक्त मे बयान पीडिता 161 CRPC व आयु प्रमाण पत्र के अवलोकन से धारा 363/368/376 Ipc व ¾ पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया ।