वित्तीय अनियमितता एबीएस बीकापुर निलंबित,एडी बेसिक लखनऊ करेंगे जांच
एबीएस बीकापुर निलंबित
एडी बेसिक लखनऊ करेंगे जांच
अयोध्या, शिक्षिका सीमा खान को सेवानिवृत्त न करने को मानवीय चूक बताकर बचे बीकापुर एबीएसए रमाकांत मौर्य आखिरकार निलंबित हो गए। यह अलग बात है कि उनका निलंबन शिक्षिका सीमा खान के सेवानिवृत्त प्रकरण से जुड़ा नहीं है। उनका निलंबन वित्तीय अनियमितता से जुड़ी एक शिकायत की जांच रिपोर्ट आने के बाद अपर शिक्षा निदेशक बेसिक गायत्री देवी ने किया।
यह जांच यहां के एडी बेसिक रविंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद निलंबन की कार्रवाई हुई। एडी बेसिक लखनऊ को जांच अधिकारी नामित हुए हैं। अपर निदेशक बेसिक शिक्षा ने उन्हें एडी बेसिक कार्यालय लखनऊ से संबंध्द किया है। एडी बेसिक अयोध्या ने बताया कि एबीएस से बीकापुर रमाकांत मौर्य का निलंबन हो गया। निलंबन के साथ जारी चार बिंदु के आरोप पत्र का जवाब 15 दिन में जांच अधिकारी को देना है।
जारी आरोप पत्र में 2019- 20 में शिक्षक प्रशिक्षण के मानदेय के नाम पर 35 हजार रुपए का चेक एक सहायक अध्यापक के नाम काटकर धन आहरित कर वितरित न करने का जवाब जांच अधिकारी को देना होगा। इसी तरह डेढ़ वर्ष से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका न तैयार कर बनवाने के लिए सुविधा शुल्क के लगे आरोपों की सफाई देनी है। शिक्षकों से जुड़े दो अन्य बिंदु भी आरोप पत्र का हिस्सा है। जिस शिकायत की जांच में एबीएसए मौर्य को निलंबित होना पड़ा वह पांच महीने पहले जनवरी महीने की है।