ग्राम सभा के पशुचर व वृक्षारोपण की सरकारी भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर
*ग्राम सभा के पशुचर व वृक्षारोपण की सरकारी भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर*
*अनिल कुमार पाण्डेय*
*अयोध्या संवाददाता*
रुदौली अयोध्या।सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे लगातार बढ़ते जा रहे हैं कहीं तालाब पर कब्जा है तो कहीं सरकारी जमीनों नवीन परती पशुचर वृक्षारोपण की जमीनों पर लगातार कब्जे हो रहे हैं जिसको लेकर आज मुजफ्फरपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम रुदौली विपिन सिंह को मामले से अवगत कराते हुए सरकारी भूमि को खाली कराने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एसडीएम रुदौली विपिन सिंह ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह हल्का लेखपाल राकेश मिश्रा को मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करने को कहा मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने ग्राम सभा मुजफ्फरपुर की पशुचर भूमि गाटा संख्या 402 /402 क व 403 वृक्षारोपण के सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण जिन पर कोई व्यक्ति नहीं रह रहा था खाली पड़े हुए कच्चे आवासों को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कराया नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि आवासों पर कोई नहीं रह रहा था उनको अभी ढाहाया गया है जिन आवासों में लोग रह रहे हैं उनको नोटिस तामिल की गई है उनके भी खिलाफ बहुत जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी इससे पूर्व भी हल्का लेखपाल राकेश मिश्रा के द्वारा अवैध निर्माण के संबंध में विनोद कुमार के नाम लोक संपत्ति छत निवारण अधिनियम के तहत नामजद f.i.r. दर्ज की गई थी जिसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका तो ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी रुदौली को मामले से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए राजस्व टीम को तुरंत मौके पर भेजकर नोटिस तामील करने व कब्जा हटाने के निर्देश दिए राजस्व अधिकारियों के द्वारा आज भी खाली पड़े मकानों को ढाया गया परंतु जिस मकान पर आपत्ति की गई थी उस मकान को छोड़ दिया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।