उन्नाव में कोरोना का कहर,डॉक्टर समेत 11 लोग संक्रमित
उन्नाव ! जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ समेत 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सात लोग शुक्लागंज के हैं। शुक्लागंज में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ है।जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ ने एक माह पूर्व कोविड 19 के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी की थी। 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद उन्होंने सर्जिकल ओपीडी के साथ ऑपरेशन भी शुरू कर दिए थे। गुरुवार को जिला अस्पताल में ही ट्रू नॉट मशीन से कोरोना की जांच कराई, जिसमें उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसी तरह शहर के पीडी नगर निवासी युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के ही एबी नगर गीतापुरम निवासी महिला को संक्रमित पाया गया है। उसका पति चार दिन पहले पॉजिटिव हुआ था। उधर, औरास क्षेत्र के गुलाबखेड़ा का एक युवक संक्रमित हुआ। वह तीन दिन पहले जालंधर से भाई की बारात में शामिल होने आया था।इसी तरह शुक्लागंज के महेश मार्ग निवासी युवक ने कानपुर के प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे एलवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं ऋषि नगर के संक्रमित एक युवक के संपर्क में आने वालों की पूल सैंपलिंग हुई थी। गुरुवार को आई रिपोर्ट में चार लोग पॉजिटिव मिले। इनमें बीएसएनएल के एसडीओ भी शामिल हैं, जो कानपुर के बेनाझाबर में तैनात हैं।मिश्रा कॉलोनी का युवक भी गुरुवार को संक्रमित मिला।