अयोध्या खंडासा : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का पेड़ से लटका मिला शव
अयोध्या : खंडासा थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बृहस्पतिवार दोपहर गांव निवासी शब्दुल शेख (42) पुत्र आसम अली का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिला। लोगों ने शव को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शब्दुल शेख कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली मजरे जगन्नाथपुर का निवासी है रायपुर में वह अपनी ससुराल में रहता था। उसके तीन बच्चे भी हैं। शब्दुल शेख मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था । लॉकडाउन के पहले मुंबई से घर आया था। हालांकि फांसी लगाए जाने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका।उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त पांडे ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।