बीकापुर : तहसील परिसर में कोरोना जांच के लिए की जा रही सैंपल
बीकापुर(अयोध्या) ! कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हर विकासखंड में कैंप लगाकर जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिले की एंबुलेंस सेंपलिंग टीम द्वारा गुरुवार को बीकापुर तहसील परिसर में कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए पुलिसकर्मियों और राजस्व कर्मियों का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इस दौरान कोतवाली बीकापुर के उप निरीक्षक महिला पुरुष आरक्षी और कार्यालय स्टाफ द्वारा कैंप में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा जांच के लिए सैंपल दिया गया तहसील के राजस्व लेखपालों द्वारा भी जांच के लिए सैंपल दिया गया। कैंप में लैब टेक्नीशियन शिवम शर्मा राहुल तिवारी स्टाफ नर्स अवंतिका सिंह शामिल रही लैब तकनीशियन राहुल तिवारी ने बताया कि कुल 57 लोगों का सैंपल लिया गया जिसे जांच के लिए कलेक्शन सेंटर मसौधा में जमा कराया जाएगा।