फैक्ट चेक:मैं बडवाइजर बीयर के टैंक में 12 सालों से मूत्र त्याग रहा था…
नई दिल्ली. अगर आप ट्वीटर यूज करते हैं तो आपको पता चल गया होगा कि #Budweiser आज टॉप ट्रेंड में है. इसकी वजह क्या है? वजह है एक खबर. खबर ये थी कि बडवाइजर (Budweiser) का एक कर्मचारी सालों से बीयर के टैंक में पेशाब कर रहा है. इस खबर की वजह से बीयर पीने वालों में निराशा हुई लेकिन राहत की बात है कि यह खबर फेक है. असल में हुआ ये कि एक ह्यूमर वेबसाइट ने फेक न्यूज सेगमेंट यह खबर कर दी कि पिछले 12 साल से बडवाइजर का एक कर्मचारी बीयर के टैंक में पेशाब कर रहा है.
सोशल मीडिया पर आग की तरफ यह फर्जी खबर फैल गई. इससे जुड़े मीम और जोक्स भी शेयर होने लगे. लेकिन फैक्ट चेक करने के बाद यह पता चला कि यह खबर फर्जी थी.
यह फेक खबर सबसे पहले Foolishhumour.com पर आई थी. लेख में वाल्टर पॉवेल नाम का जिक्र करते हुए लिखा गया था कि उनका यह अनुभव बडवाइजर ब्रेवरी (Budweiser Brewery) का है. अन्य देशों के बीयर में पेशाब होता है. लेख में लिखा गया था कि कंपनी में 750 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और सब पर नजर नहीं रखी जा सकती है.