विधायक गोसाईगंज ने पौधरोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ
पर्यावरण में आ रहे असामान्य परिवर्तन को रोकने में वृक्षों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। तेजी से बढ़ती आबादी व भौतिकता की चाह में सबसे ज्यादा कहर पर्यावरण पर ही डाला है। यह बातें गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी ने कही।
एक वृक्ष सौ पुत्र के समान.. वृक्ष ही धरती का असली आभूषण वृक्ष अमूल्य धरोहर हैं, हमारे जीवन तथा पर्यावरण के लिये इनकी उपयोगिता अमूल्य है। वन महोत्सव -2020 के अंतर्गत गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया तथा अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं स्वस्थ जीवन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें तथा क्षेत्र में कहीं भी कोई वृक्ष नहीं काटें। उसके लिए लोगो को समझाने का प्रयास करें, शादी समारोह में कन्यादान के समय एक पौधा लगाएं तथा वर पक्ष को एक पौधा लगाने की शपथ दिलाकर पौधे का पालन-पोषण का संकल्प दिलाएं
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अयोध्या श्री संजीव सिंह जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री अमर बहादुर सिंह जी, श्री विनीत सिंह ‘बिन्नू’ जी, श्री प्रदीप जायसवाल जी, श्री संजय पराग जी, श्री ध्रुव गुप्ता जी, श्री शत्रुघ्न मोदनवाल जी, मण्डल अध्यक्ष श्री घनश्याम पाण्डेय जी, श्री दान बहादुर सिंह जी, श्री मणीन्द्र शुक्ला जी, श्री प्रेम वर्मा जी, श्री अवधेश यादव जी, हैदरगंज मण्डल अध्यक्ष श्री महेन्द्र मिश्रा जी, तारुन मण्डल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह जी, मण्डल महामंत्री तारुन श्री पतिराज वर्मा जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।