अमेठी : संग्रामपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,25 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार
संग्रामपुर(अमेठी) ! संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।25 हजार रुपये का इनामियाँ अपराधी सत्यम पांडेय को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।पुलिस को ये सफलता मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर मिली है।
जानकारी के मुताविक ग्राम गडेरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का रहने वाला अपराधी सत्यम पांडेय पुत्र गिरजा शंकर पांडेय थाना क्षेत्र के विशेषरगंज नहर पुलिया के समीप टहल रहा था।जिसकी मुखविर द्वारा सूचना मिलते ही स्वयं प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव कांस्टेबल रघुवेन्द्र प्रताप सिंह अरुण प्रकाश पांडेय सौरभ मनीष पुनीत के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।हिरासत में लेने के बाद उसकी जामा तलाशी ली गई और उसके पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।साथ ही 1800 रुपये भी बरामद हुए।पूँछताक्ष के दौरान उसने 29/30 की रात थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरी की बात भी स्वीकार की।थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया सत्यम एक शातिर अपराधी है।इसके विरुद्ध संग्रामपुर थाने में चोरी लूट की कई अपराध दर्ज है।काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर था।जिला प्रशासन ने इस 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।इसे हिरासत में लेने के बाद जेल भेजा गया है।राजीव सिंह अमेठी से पूर्व अयोध्या जिले के मवई पटरंगा खंडासा पूराकलंदर कैंट आदि थाने में रहते हुए कई इनामियाँ अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।