सोहावल : निरीक्षण के दौरान पाई गई लापरवाही में सात दुकानें सील,हजारों रुपये वसूला जुर्माना
एसडीएम सोहावल विजय मिश्र ने लॉक-डाउन से पहले बरती कड़ाई(रिपोर्ट-अनुपम मिश्र)
सोहावल(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश में बीती रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लाकडाउन प्रारम्भ हो चुका है।इसको लेकर शुक्रवार की शाम सुचित्तागंज बाजार में खुले प्रतिष्ठानों का उप-जिलाधिकारी सोहावल विजय कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान खुली दुकानों में मिली खामियों को देख एसडीएम ने कई दुकानों का चालान करवाया,तो वहीं सात दुकानों को सील भी किया।
औचक निरीक्षण में उप-जिलाधिकारी सोहावल के साथ रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।उप-जिलाधिकारी सोहावल के औचक निरीक्षण में सोहावल बाजार में दुकानों पर सामाजिक दूरी का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर गाज गिरी। किसी के यहां दर्जनों लोगों की भीड़ दिखी,तो किसी के यहां मास्क नहीं,किसी के यहां सेनिटाइजर की डिबिया ही नदारत दिखी,खामियों को देखते हुये सोहावल बाजार के दुकानदारों पर हजारों रुपये का चालान एवं दुकानों को सील किया गया।