अयोध्या : जुआ खेलने से मना किया तो पहले पिता का सर फोड़ा फिर फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

पूराकलंदर(अयोध्या) ! यूपी के अयोध्या जिले में एक युवक ने सिर्फ इसलिए अपने पिता का सर फोड़ दिया क्योंकि उसने जुआ खेलने से मना किया था।बाद में वही बेटा पश्चाताप में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।घटना थाना पुराकलंदर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर की है।जहां के निवासी सुजीत कुमार के पिता रामबहादुर प्रजापति अपने बेटे को सुधरने के लिए डॉट रहे थे।इस सुजीत को बुरा लगा और उसने गुस्से में एक डंडे से पिता के सर पर प्रहार कर दिया।पिता के सर पर चोट आई।उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना के बाद बेटे सुजीत को बहुत आत्मग्लानि हुई।और उसने गांव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सीओ अमर सिंह ने बताया शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
