अयोध्या : उत्तर प्रदेश वित्त विहीन शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष के नेतृव में शिक्षकों की समस्या को लेकर सौपा ज्ञापन

अयोध्या।उत्तर प्रदेश वित्त विहीन शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष के नेतृव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के प्रतिनिध मण्डल ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में रुदौली तहसीलदार दिग्विजय सिंह को लॉकडाउन के चलते वित्तविहीन विद्यालयों एवं शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।कोविड-19 महामारी के चलते विद्यालय बंदी का पांचवा माह चल रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक संघ निम्न
समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया है।ऑनलाइन संबंधित आवश्यक संसाधन उपलब्ध न होने के कारण ऑनलाइन शिक्षण सफल नहीं है। अतः कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालयों को ऑफ लाइन संचालन करने की अनुमति दी जाए, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि के लिए न्यूनतम राशि दस हजार रुपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता दी जाए।जिससे वित्तविहीन शिक्षकों की आर्थिक दशा सुधार सके। शिक्षा के क्षेत्र में कोचिंग संचालकों एवं उनके शिक्षकों की उपस्थिति चिंताजनक है। इसलिए ऑफलाइन कोचिंग संचालन की अनुमति दी जाए, तथा उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, विद्यालयों को विद्युत बिजली माफ की जाए, निजी स्कूलों के वाहनों के कर्ज की वसूली एक वर्ष तक टालते हुए ब्याज को माफ कर रोडटैक्स व इश्योरेंस से एक वर्ष की राहत दी जाए। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान जिलाध्यक्ष अयोध्या अरविंद कुमार तिवारी, जिला महासचिव सुनील कुमार तिवारी “शास्त्री”, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार यादव,दीपक यादव,ब्लॉक उपाध्यक्ष अंकित तिवारी ,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेमचंद ओझा आदि लोग उपस्थित रहें।
