वाराणसी: गैंगस्टर श्री प्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित के साम्राज्य पर प्रशासन ने चढ़ाया ताला
वाराणसी ! वाराणसी के गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित के साम्राज्य पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है।लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हाशिमपुर में झुन्ना पंडित के आलीशान मकान को कुर्क कर लिया गया। परिवार वालों को घर के बाहर निकालकर प्रशासन ने अपना ताला लगा दिया। चार थाने की फोर्स के साथ पहुंचे एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसीएम चतुर्थ ने कार्रवाई की। पहले मकान के बाहर डुगडुगी बजवाई गई। दोनों हाथों से गोली चलाने वाला शातिर झुन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। इस समय वाराणसी की ही जेल में है।झुन्ना पर हत्या, रंगदारी और हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर आरोपों में वाराणसी और आसपास के जिलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार अपनी गैंग संचालित करने के साथ ही झुन्ना मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह से भी जुड़ा है।झुन्ना 3 सितंबर 2019 को कैंट थाना अंतर्गत मड़वा में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद काफी चर्चा में आया था। दुस्साहसिक अंदाज में हुई वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। अंधाधुंध फायरिंग में एक मजदूर भी घायल हुआ था। इसके बाद झुन्ना पंडित पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था। नाटकीय अंदाज में पंजाब पुलिस झुन्ना को रोपड़ में गिरफ्तार किया था। फिलहाल झुन्ना चित्रकूट जेल में है।शनिवार को उसके मकान को कुर्क करने पहुंची पुलिस से झुन्ना की भाभी बड़े भाई जयप्रकाश की पत्नी का तकझक भी हुआ। उसने आदेश दिखाने को कहा। भारी फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली। वह अपना सामान निकालने की बात कहते हुए अंदर गई तो महिला पुलिस भी उसके साथ गई। इस दौरान भारी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने उसके मकान के घर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया। इसमें बताया गया कि उसके मकान को कुर्क कर लिया गया है। परिवार को मकान से बाहर करने के बाद पुलिस ने अपना ताला लगाया और ताले को सील भी कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में अपराध द्वारा अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसकी एक जमीन लमही में है। उसे भी कुर्क किया जाएगा।