अयोध्या : मंदिर दर्शन में अवरोध उत्पन्न कर रहे तथाकथित पत्रकारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

अमानीगंज ! थाना खण्ड़ासा क्षेत्र के ग्राम गहनाग मे स्थित अति प्राचीन गहनाग मन्दिर में सोमवार को श्रद्धालुओ को दर्शन में अवरोध उत्पन्न कर रहे तथाकथित पत्रकारों के विरूद्व मंदिर के पुजारी राम बिहारी तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्ञात हो कि गहनाग मन्दिर में सावन मे सोमवार के दिन श्रद्धालुओ की काफी भीड़ इकट्ठा होती है मन्दिर पर थाना स्थानीय से पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाती है। मन्दिर के पुजारी राम विहारी तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 13 जुलाई को मन्दिर पर तथाकथित पत्रकार (व्हाट्सप ग्रुप वाले) कुलदीप तिवारी पुत्र ओम प्रकाश तिवारी निवासी तलिया मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा अपने 02 अन्य साथियो के साथ आकर पूजा कर रहे श्रद्धालुओ को गाली गलौज देते हुए भगाने लगे तथा मन्दिर बन्द कराने लगे जिस पर ड्यूटी मे मौजूद पुलिस कर्मियो द्वारा उन्हे काफी समझाया बुझाया गया परन्तु अपने को पत्रकार बताते हुए उनसे भी भिड़ने लगे । जिससे श्रद्धालुओ मे काफी रोष उत्पन्न हो गया मौके पर मय पुलिस फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले को शान्त कराया तथा पुजारी रामविहारी तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी सरौली थाना खण्डासा की तहरीर पर कुलदीप तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी तलिया मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा अयोध्या , विधिचन्द कौशल पुत्र ओमप्रकाश कौशल निवासी रायपट्टी थाना खण्डासा अयोध्या ,पंकज मिश्रा पुत्र केशरी प्रसाद निवासी अमावासूफी थाना खण्डासा के विरूद्ध धारा 352/504/506 आईपीसी पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया। थानाध्यक्ष खण्ड़ासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
