अयोध्या : टापटेन अपराधियों की सूची जारी होते ही शातिर अपराधी ने पकड़ी जेल की राह

अयोध्या : अयोध्या व अंबेडकर नगर का शातिर अपराधी दिलीप वर्मा ने जमानत पाकर पकड़ी जेल की राह पुलिस को नहीं लगी भनक दिलीप बर्मा पर अयोध्या अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों में लूट हत्या और रंगदारी समेत 50 से अधिक दर्ज है मुकदमे लगभग एक माह पूर्व जमानत पर आया था जेल से बाहर।अयोध्या जनपद से जारी टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है दिलीप बर्मा का नाम।
बताते चलें कि कानपुर की वारदात के बाद सतर्क हुई अयोध्या पुलिस ने बीते दिनों जिले के 10 टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जारी की गई सूची के अनुसार जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल चार अपराधी इन दिनों मंडल कारागार में निरुद्ध है जबकि छा अपराधी इस समय जमानत पर बाहर हैं top 10 दस अपराधियों में 3 ऐसे अपराधी भी शामिल हैं जिन पर अयोध्या के अलावा अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकरनगर और बाराबंकी सहित गोंडा में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं जिला पुलिस कार्यालय की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार संजय सिंह के खिलाफ 17 आशीष सिंह के खिलाफ सात मुन्ना सिंह के खिलाफ दस्त दिलीप कुमार वर्मा के खिलाफ 35 शिवेंद्र सिंह के खिलाफ सात अवध नारायण सिंह के खिलाफ 16 रमन तिवारी के खिलाफ 12 उग्रसेन यादव के खिलाफ 11 मान सिंह के खिलाफ चार और प्रदीप गौड़ के खिलाफ मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं पुलिस कार्यालय के मुताबिक सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
