अयोध्या : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई द्वारा किया वृक्षारोपण
बीकापुर(अयोध्या) ! भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 21वा स्थापना दिवस पर बुधवार को तहसील परिसर में मनाया गया। इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष के के शुक्ला की अगवाई में वृक्षारोपण और पर्यावरण सुरक्षा के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के बीच आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील परिसर के उत्तर खाली पड़ी जमीन में आम, इमली, नीबू, सागौन आदि प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। पर्यावरण की सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ता धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए सभी की सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। जिसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जाने चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता के के मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गांव गांव में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को वृक्षारोपण और उनकी सुरक्षा के लिए जागरुक किया जाना चाहिए। आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पौधों को खुद रोहित करने के साथ दूसरे लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। समाजसेवी अजय तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा संवेदनशीलता पूर्वक की जानी चाहिए। जिससे उद्देश सफल हो सके। के एस मिश्रा ने कविता के माध्यम से लोगों को पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया । संगोष्ठी का संचालन संगठन के जिला सचिव राजेंद्र पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र मिश्रा अरुण मिश्रा, राहुल दुबे, गुलशन सिद्दीकी, सुशील पांडेय, दिनेश पांडेय, धरणीधर तिवारी, शिवकुमार तिवारी, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। लोगों द्वारा वृक्षारोपण करने और पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतनी के लिए सचेत किया गया। और उपस्थित लोगों में मास्क तथा कलम का वितरण किया गया।