अयोध्या : मवई के तीन गांवो में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
नेवरा में एक अशरफपुर गंगरेला एक व पूरेकागार में तीन प्रवासियों को हुआ कोरोना।
रिपोर्ट आते ही सभी संक्रमित व्यक्तियों को जिला मुख्यालय भेज गांव को कराया गया सील
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक के तीन गांवो में मंगलवार को पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।जिसमें एक मवई थाना व चार पटरंगा थाना क्षेत्र के निवासी है।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा में एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह युवती अपनी बड़ी बहन के साथ चार दिन पूर्व मुंबई से लौटी थी। 11 जुलाई को इनकी सैंपलिंग हुई थी। बुधवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गांव को सैनिट्राइज किया।तथा मवई थाने की पुलिस ने गांव को सील कर दिया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक डॉ.रविकांत वर्मा ने बताया कि संक्रमित युवती को झुनझुनवाला कालेज स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। तथा उनके संपर्क में आए लगभग पांच लोगों को अयोध्या के अवध विश्व विद्यालय के सरयू छात्रावास में क्वारन्टीन के लिए भेजा जा रहा है।दूसरी ओर पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गांव के एक व पूरेकामगार गांव तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बताया जाता है अशरफपुर गंगरेला गांव निवासी एक युवक पांच दिन पूर्व सऊदी अरब से मजदूरी कर वापस अपने वतन आया था जिसको बुखार की शिकायत होने पर जब कोरोना के लिए सैम्पल भेजा गया तो बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आया।वही पूरेकामगार में एक व्यक्ति रांची से आया था जिसके चपेट में दूसरा भी आ गया और एक प्रवासी मजदूर देहरादून से आया था जिसमें सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था।तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को सैनिटाइज कर चारो तरफ से बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया गया है।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रविकांत वर्मा ,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, एसओ संतोष सिंह, ग्राम प्रधान सैय्यद तामीर मियां व अजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।