अयोध्या : करंट की चपेट में आने से झुलसी बालिका
बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर ताजपुर खजुरहट गांव में विद्युत पोल से लगाई गई कटिया के विद्युत करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई तथा गाय को बचाने गई 14 वर्षीय किशोरी झुलस कर घायल हो गई। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर खजुरहट निवासी 2 लोगों द्वारा विद्युत पोल से केबल जोड़कर उसे करीब 150 मीटर दूर अपने खेत में ले जाकर बोरिंग से गुरुवार दोपहर खेत की सिंचाई की जा रही थी। जमीन में बिछाई गई केबल एक जगह कटी हुई थी। वहां चरने के लिए गई गांव निवासी मोहन तिवारी की पालतू गाय तार में फस गई। और विद्युत करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। गाय को तार में फंसा देखकर अपने खेत से घर लौट रही गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी कविता पुत्री रामचंद्र तिवारी गाय को तार में फंसी देखकर छुड़ाने गई। लेकिन वह भी विद्युत करंट के चपेट में आने से झुलस गई। जिसे उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। किशोरी के पिता रामचंद्र तिवारी ने बताया कि दवा उपचार के बाद कविता की हालत ठीक है। सूचना मिलने के बाद डायल 112 नंबर पीआरबी 930 पुलिस टीम और विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अवर अभियंता दिलीप कनौजिया ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर की अवर अभियंता दिलीप कनौजिया ने बताया कि अवैध ढंग से कटिया लगाकर विद्युत सप्लाई ली जा रही थी। जिस के संबंध में तिवारीपुर निवासी अनिल तिवारी और सतीश कुमार के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है। मामले को लेकर पीड़ित परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।