अयोध्या : एक ही गांव के 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप
रौनाही(अयोध्या) : सोहावल तहसील क्षेत्र मे विगत दो हफ्ते पूर्व एक टोल कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव को शील कर कॉन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर बाहर आने जाने वाले सभी रास्ते को प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया। जिससे आस पास के क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सका लेकिन गांव में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए।
ज्ञात हो कि बीते दो हफ्ते पहले तहसील क्षेत्र के लखौरी निवासी एक टोल कर्मी अमर प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टोल कर्मी के संपर्क में आये उसी के घर के 5 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। बीते 4 दिन पहले सूरत से आये इसी गांव निवासी सचिन की तथा बृजेश कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी । सीएचसी प्रभारी डॉ ए के सिंह ने बताया कि टोल कर्मी के बाद उसके घर वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गाँव की थर्मल स्कैनिंग कराई गई जिसमें बाहर से आये दोनों व्यक्तियों के अलावा दयाशंकर को भी लक्षण दिखाई पड़ा तो सैंपलिंग ली गयी जिसमें टोल कर्मी सहित कुल 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आये। एक ही गाँव के 9 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और राजश्व महकमें ने सख्ती बरतते हुए पूरे गाँव मे और चौकसी बढ़ा दी और गांव निवासी सभी लोगो को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।