अयोध्या : जिले के नवनियुक्त नोडल अधिकारी अपर पुलिस निदेशक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
अयोध्या ! अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत लखनऊ जोन द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षणकर लाइन में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए पुलिस लाइन में स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया।कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया।
तदोपरांत पुलिस लाइन के सैनीटाइजेशन कार्यं भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाइन परिसर, आरक्षियों के बैरक, मेस, कार्यालय, यातायात कार्यालय इत्यादि का भ्रमण करते हुए जायजा लिया।अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ जनपद के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग कर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आगामी त्योहार को लेकर जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्देश दिये तथा पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही, निराकरण, सैनिटाइजेशन के सम्बन्ध में, मास्क के सम्बन्ध में कार्यवाही, लाकडाउन का पालने कराने के सम्बन्ध में, जमीन सम्बन्धी विवाद व अन्य तरीके के विवाद इत्यादि कार्यों की समीक्षा की गयी, इसके साथ ही टाप 10 अपराधियों, गुण्डा, माफियो पर कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी थाना प्रभारियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजय पाल सिंह सहित सभी राजपत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे।