महिला कॉन्सटेबल ने प्रेमी को पति बता कर हुई क्वारनटीन ,पर खुल गयी पोल

नागपुर। एक महिला कांस्टेबल ने अपने पहले से शादी शुदा प्रेमी को पति बताकर क्वारनटीन में भर्ती हो गई। मामला पकड़ में आने के बाद हड़कंप मच गया।
मामला महाराष्ट्र के नागपुर के बजाज नगर थाने का है। एक महिला कांस्टेबल को उसके स्टॉफ के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से क्वारनटीन सेंटर भेजा गया।
महिला कांस्टेबल ने क्वारनटीन सेंटर में बताया कि उसका पति पोस्टल विभाग में काम करता है उसे भी क्वारनटीन किया जाना चाहिए।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपने पति की जगह अपने प्रेमी को अपने साथ क्वारनटीन करवा दिया. प्रेमी शादीशुदा था, जब वह तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला।
उसकी पत्नी जब क्वारनटीन सेंटर पहुंची तो उसे अंदर जाने से रोका गया। अंत में वह बजाज नगर थाने पहुंची और पति की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ भूषण कुमार उपाध्याय से मामले की जांच के आदेश दिए।
