अयोध्या : जिले में सपा के फ्रंटल अध्यक्ष हुए घोषित
अयोध्या ! समाजवादी पार्टी ने रविवार को पार्टी के फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों का नाम घोषित कर दिया इसके साथ ही पार्टी ने विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी एक सूची जारी की। विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी कार्यालय पर आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने सपा के फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा की। श्री यादव ने बताया कि फ्रंटल संगठन के जिलाध्यक्षों में समाजवादी व्यापार सभा का अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, समाजवादी महिला सभा की अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष राशिद जमील, समाजवादी अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष दूधनाथ यादव, समाजवादी मजदूर सभा के अध्यक्ष विजय यादव, समाजवादी शिक्षक सभा का अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष रामस्वरूप फैजाबादी व समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष रामानंद यादव को बनाया गया है। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इसी क्रम में 20 विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए हैं जिनमें छोटे लाल यादव, हाजी अमानत अली, सैयद नफीसुल हसन, रामसूरत तिवारी, इंद्रजीत यादव, जिया राम यादव ,भानु प्रताप सिंह, नदीम खान, शहाब अख्तर, सरवन यादव, अंशुमान सिंह यादव ,पुनीत साहू, राम अजोर यादव ,सरफराज नसरुल्ला, बाबा रामदीन,देशराज यादव, वेद प्रकाश, राम लहू यादव, अनिल मिश्रा व निर्मल वर्मा प्रमुख है। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज फ्रंटल अध्यक्षों व विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची जारी करके पार्टी ने अब अपना पूरा ध्यान आने वाले विधानसभा चुनाव पर लगा दिया है ।