अयोध्या : 58 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत पहली किस्त जारी-डीएम
अयोध्या ! गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने योजना अंतर्गत कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिससे तहत श्रमिको को योजना के लाभ के साथ साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल रहा है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सम्प्रति आवास पूर्णता की शून्य लक्ष्य के सापेक्ष 42 लाभार्थियों के आवासों को पूर्ण कराया गया और इस हेतु जो धनराशि देना था।जो उनके खाते में भेज दी गयी है ।यह जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी।साथ ही श्री झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुल 14 के लक्ष्य के सापेक्ष 58 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत करते हुए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार प्रति लाभार्थी की दर से कुल धनराशि 23 लाख 20 हजार भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि इन आवासों को अभियान के तहत 125 दिनों में पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थी द्वारा प्रथम किश्त के रूप में उपलब्ध कराई गई धनराशि 40 हजार का उपयोग जैसे ही कर लिया जाएगा वैसे ही तुरंत उनके खाते में द्वितीय किस्त के रूप में 70 हजार रुपये की धनराशि और उसके पश्चात तृतीय किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि भेज दी जाएगी। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्ततर्गत लाभार्थियों को 5220 दिनों का रोजगार प्रदान करने के साथ उन्हें आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा।