अयोध्या : धरती पर डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप हैं- करन त्रिपाठी
अयोध्या- एनआईसीटीई(NICTE) राजीव गाँधी कंप्यूटर संस्थान के निदेशक एवं महानगर युवा काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे करन त्रिपाठी जी के द्वारा लॉकडाउन में जिले के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों को अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र व कनक भवन सरकार की स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर करन त्रिपाठी ने कहा कि इस धरती पर डॉक्टर्स भगवान के रूप में अपने बेहतर चिकित्सा के द्वारा मनुष्यों को एक नया जीवनदान देने का कार्य करते हैं।
डॉक्टरों की कार्यकुशलता और उनकी मेहनत से ही कॅरोना से पीड़ित लोग जल्द से ठीक हो रहें है। हमें पूरा विश्वास है कि भारत के काबिल डॉक्टर्स के बदौलत कॅरोना नामक महामारी को हम सब हराकर भारत स्वस्थ देश बनेगा। इस लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में भी डॉक्टर्स पूरी तत्परता के साथ दिन रात एक कर जनता के इलाज में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज के युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेते हुए बेहतर समाज के निर्माण में इनका सहयोग व सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। करन त्रिपाठी ने मुख्य रूप से जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एस के शुक्ला, डॉ सविता बांदिल, डॉ कुमार विक्रम, जिला अस्पताल के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर पी रॉय, राज राजेश्वरी अस्पताल के डॉ दिलीप कुमार झा, निर्मला हॉस्पिटल के डॉ आर के बनौधा को सम्मानित करते हुए उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।