समाजवादी पार्टी का नया आंदोलन ‘नो फीस KG टू PG’, शहर-शहर लगे पोस्टर

लखनऊ. प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस वसूली को लेकर समाजवादी पार्टी छात्रसभा ने बुधवार को सूबे के चौराहों पर होर्डिंग्स लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। लखनऊ से लेकर नोएडा, वाराणसी, झांसी सहित अन्य जनपदों में भी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने ये होर्डिंग्स लगवाई हैं। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि हम लोगों ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर एक नया आंदोलन शुरू किया है। इसको “नो फीस केजी टू पीजी ” नाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अभिभावकों की बढ़ती परेशानी और दिक्कतों को देखते हुए समाजवादी पार्टी छात्रसभा ने पूरे प्रदेश में “नो फीस केजी टू पीजी ” अभियान चलाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता जगह-जगह होर्डिंग और बैनर के जरिए सरकार तक संदेश पहुंचाना चाह रहे हैं कि कोरोना की वजह से लोगों में बेतहाशा निराशा और परेशानी है। ऐसे में स्कूल कॉलेज ना चलने की वजह से ऐसे लाखों लाख लोग हैं जो फीस दे पाने में अक्षम है। सरकार को चाहिए कि फीस माफी के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस पर बातचीत की जाए। प्रदेश भर के सभी जिलों में सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग लगाई है। जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, जिलाधिकारी आवास के आसपास इन होर्डिंग्स को लगाया गया है। कोरोना काल में समाजवादी छात्र सभा केजी से पीजी तक कि फीस माफी की मांग कर रही है।
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि “सरकार जब तक फीस माफी पर कोई फैसला नहीं लेती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कोरोना काल में लोगों के पास आय का साधन नहीं रहा है। सरकार को फीस के मामले पर कोई फैसला जरूर लेना चाहिए, सरकार फीस के मुद्दे पर कोई बात ही नहीं करना चाह रही है। हमारी होर्डिंग और बैनर जगह-जगह पुलिस उतार रही है हमारे कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा करके पूछताछ की जा रही है.”
वहीं राजधानी में समाजवादी छात्रसभा के नेता विवेक सिंह बाबा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि उन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया था।
