अयोध्या : गड्ढे युक्त सड़क से जनता परेशान,शिकायतों के बावजूद अफसर नहीं ले रहे संज्ञान
रौनाही(अयोध्या) ! एक ओर जहां मुख्यमंत्री आधार भूत सुविधाओं हेतु भरसक प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ अधिकारी सीएम पीएम के सोच पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बात हो रही है सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही पड़ाव-ड्योढ़ी संपर्क मार्ग की। जिसकी हालात यह बयां करने के लिए काफी है कि अयोध्या के आला अधिकारी कितनी संजीदगी से आधार भूत सुविधा देने में लगे हुए हैं।
राम जन्म भूमि जहाँ एक ओर विश्व पटल पर अंकित होने जा रही है वहीं उससे महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी सड़क गड्ढा युक्त है जहाँ पर दो पहिया और चार पहिया वाहन को छोड़ पैदल चलने वालों को भी कीचड़ से आना जाना पड़ रहा है। रौनाही पड़ाव पर ही अपना व्यवसाय करने वाले मोहम्मद शरीफ ने बताया कि आये दिन इस सड़क पर कम से कम एक मोटरसायकिल सवार तो इस सड़क पर बने गड्ढों की वजह से कीचड़ में गिरता ही है । क्षेत्र निवासी गुड्डू, सगीर ,सुल्तान रामभवन , आमीन और सलीम ने बताया कि थोड़ी सी बरसात में ही सड़क पर पानी भर जाता है जिससे आने जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।