अयोध्या : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे गंगरेला गांव के युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत
हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई मौत।
पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गांव का है युवक,भर्ती में शामिल होने के लिए रोज लगाता था दौड़।
पटरंगा(अयोध्या) ! पुलिस विभाग में नौकरी के सपने संजोए एक युवक रविवार की सुबह हादसे का शिकार हो गया।जिसकी उपचार के दौरान बाराबंकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।हादसे की सूचना ही परिजनों में हाहाकार मच गया।मामला पटरंगा थाना अंतर्गत अशरफपुर गंगरेला गांव से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तड़के अशरफपुर गंगरेला गांव निवासी शिवम गिरी पुत्र शेष गिरी रोज की भांति गांव के अन्य लड़को के दौड़ लगाने घर से निकला।जैसे ही शिवम हाइवे के मोड़ पर पहुचा तभी तेज रफ्तार से लखनऊ की ओर से आ रहा अज्ञात वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ।और युवक शिवम को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे की ओर निकल गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवम रोड से करीब दस मीटर दूर सड़क के नींचे झाड़ी में जा गिरा।पीछे से आ रहे अन्य साथियों ने जब देखा कि शिवम की चप्पल रोड पर पड़ी है तब किसी घटना का अंदेशा होने पर साथियों ने शिवम को ढूढ़ना शुरू कर दिया।कुछ देर बाद शिवम घायलावस्था में रोड़ के नीचे झाड़ी में कराहता हुआ मिला।वहाँ पर मौजूद लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।आनन फानन में परिजन घायल अवस्था में उसे नजदीकी सीएचसी बनीकोडर लेकर गए।जंहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान शिवम गिरी 16 वर्ष की मौत हो गई।वंही से पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गाँव लाया जाएगा।जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया।ग्रामीणों ने बताया मृतक युवक बहुत होनहार था।पुलिस में भर्ती की तैयारी के लिए वो रोज लंबी दौड़ पर जाता रहा।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।