अयोध्या : दीपोत्सव को जैसा होगा माहौल, सजाई जाएंगी अयोध्या की मठ मंदिर
वही श्री रामजन्मभूमि परिसर में कोरोना महामारी के कारण परिसर में पीएम मोदी और मंदिर आंदोलन से जुड़े देश के कुछ सीमित संख्या में प्रमुख संत -महंतों और आंदोलन के मुखिया रहे लोगों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मौजूदगी होगी। वहीं इस पूरे आयोजन को सोलो लाइव से कार्यक्रम को घर- घर पहुंचाने की योजना है। पूरे कार्यक्रम की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ मे होगी। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो इसके लिए पर्याप्त टेंट जर्मन हैंगर का लगाया जाएगा। पूरे नगर को साउंड और लाइट और प्रवेश द्वार ऊपर तोरण द्वार से सजाया जाएगा। नगर के सभी बड़े सभागारों में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कराया जाएगा।अयोध्या में पीएम आगमन की तैयारी को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी भव्य स्वागत की तैयारी में हैं जिसके लिए पूरे नगर में भगवा झंडा लगाए जाने के साथ वर्तमान समय में महामारी को देखते हुए अयोध्या में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए घर-घर तक पहुंचेंगे जिसके लिए 4000 कार्यकर्ता को लगाया गया है भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के मुताबिक अयोध्या को भव्य सुंदर बनाने का प्रयास भाजपा के कार्यकर्ता शुरू कर दिए हैं निश्चित रूप से अयोध्या में 3 दिनों की दीपोत्सव जैसा माहौल बने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर घर मैं साफ सफाई के साथ सजाया व सवारने के लिए अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं जिसके लिए पूरे महानगर में चार हजार कार्यकर्ता लगाए गए हैं। कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी के तहत सभी कार्यकर्ता रात दिन एक कर अयोध्या को सवारने का कार्य में लगे हुए हैं।