अयोध्या : निर्विघ्न श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण रामराज्य स्थापना महायज्ञ

अयोध्या ! कायस्थ सेवा समाज द्वारा तपस्वी छावनी के मंहत परमहंस दास के आचार्यत्व में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सर्व बाधा हरण एवं रामराज्य की स्थापना के लिए महायज्ञ का आयोजन तपस्वी छावनी, अयोध्या में किया गया। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण की आस समस्त विश्व के कायस्थ समाज के लोगों के साथ-साथ प्रत्येक श्रीराम भक्त को वर्षों से थी। सम्पूर्ण विश्व का कायस्थ समाज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से होने वाले प्रभु श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण शुभारंभ से प्रफुल्लित है। कायस्थ सेवा समाज के कोषाध्यक्ष के0सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक अयोध्यावासी आज ह्रदय से आनंद विभोर है कि उसके प्रभु श्रीराम का जन्मभूमि मंदिर बन जायेगा और प्रभु श्रीराम टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। इसके लिए प्रभु श्रीराम का हर भक्त माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ह्रदय से धन्यवाद दे रहा है। कायस्थ सेवा समाज के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि 05 अगस्त को अयोध्या के साथ-साथ पूरे भारत दिवाली मनाई जाएगी। प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद पुनः भारत की पहचान विश्व गुरु के रूप में होगी । तपस्वी छावनी के मंहथ परमहंस दास ने कहा कि बहुप्रतीक्षित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के धर्मांत्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में होना प्रभु श्रीराम की इच्छा होना दर्शाता है। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के संरक्षक अरुण श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रभारी श्यामजी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
