अयोध्या : पत्रकार पर हमले को लेकर भारतीय पत्रकार महासंघ ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
जानलेवा हमले के पत्रकार को तत्काल सुरक्षा एवं आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस निर्गत किए जाने की मांग की
पत्रकार पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की उठाई आवाज
अयोध्या ! पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के बाद भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आंदोलित हो उठा है संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने जानलेवा हमले के शिकार पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा दिलाते हुए तत्काल आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस निर्गत किए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि मिल्कीपुर के निर्भीक पत्रकार नरसिंह के ऊपर बीते 23 जुलाई को दबंगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया गया था तथा लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई करते हुए उन्हें मरणासन्न कर दिया गया था। घटना के बाद कुमारगंज पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध लूट सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया था। घटना के बाद से पीड़ित पत्रकार व उनका परिवार तरह से डरा एवं सहमा हुआ है। जान से मार डालने की नियत से पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पीड़ित पत्रकार नरसिंह ने एसएसपी अयोध्या सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर एक विशेष लॉबी के कुछ आपराधिक छवि के व्यक्तियों के संरक्षण में पल रहे हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराते हुए सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचा। जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर ताबड़तोड़ हो रहे हमलों तथा दर्ज किए जा रहे फर्जी एवं कूट रचित आपराधिक मुकदमों पर चिंता व्यक्त करते हुए मांग किया है कि हिंदुस्तान अखबार के तहसील प्रभारी नरसिंह के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए साथ ही उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें अभिलंब शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाए।