यूपी : सोशल मीडिया पर हरदोई के सांसद जयप्रकाश ने बयां किया अपना दर्द
रिपोर्ट-विपिन मिश्र
हरदोई ! सरकारी कामकाज पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधने वाले गोपामऊ विधानसभा के विधायक श्याम प्रकाश की टिप्पणी के बाद हरदोई लोकसभा के सांसद ने भी सिस्टम पर निशाना साधा है। वेटिलेटर खरीदने के लिए दी गई सांसद निधि के मामले पर पूछा जवाब में ऊपर से आदेश हो गया है कि अधिकारी अपने तरीके से काम करें हमने 30 वर्षों से ऐसा कार्यकाल नहीं देखा और ऐसी बेबसी कभी महसूस नहीं की।इसके पूर्व में गोपामऊ के विधायक श्याम प्रकाश ने भी सोशल मीडिया पर सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाया था।सांसद का कमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है।हरदोई लोकसभा के भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत ने अपनी निधि से वेटिलेटर खरीद के लिए निधि से 25 लाख दिए थे मंगलवार को अपनी फेसबुक पर मामला उठाया सांसद के समर्थक ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर सांसद और विधायक निधि से वेंटीलेटर खरीद का मामला उठाया जबकि इसके पूर्व में विधायक श्याम प्रकाश ने सब कमीशन खोरी की भेंट चढ़ाने का आरोप लगाया था।सांसद जयप्रकाश ने लिखा कि मैंने अपनी निधि इसी शर्त पर दी थी की सरकारी सामान की खरीद होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ निधि कहां गई पता नहीं कोई सुनने वाला नहीं है सांसद के कमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है फिर भी भाजपा के के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा कि मान्यवर से जानकारी लेकर कोविड-19 हॉस्पिटल मैं 12 वेटिलेटर सक्रिय हैं।
बॉक्स
सांसद जयप्रकाश ने अपने कमेंट का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें सिस्टम के खिलाफ बात लिखी है आखिर हमारी निधि से दिया गया 25 लाख वेंटिलेटर खरीद के लिए दिए थे जिसका आज तक मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई।वही सपा नेता मुकुल सिंह ने कहा भाजपा सांसद व विधायक प्रदेश सरकार व अफसरों से खुश नहीं है बहुत बड़ी बात है अपनी ही सरकार में सांसद विधायक की कोई सुनने वाला नहीं है और अफसरशाही पर सवाल उठाए हैं।