एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र में कोविड-19 संक्रमित लोगों का बेहतर इलाज हो-अवस्थी
अयोध्या । कोरोना वायरस ( कोविड-19) की रोकथाम हेतु विकास भवन के सभागार में संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, बचाव व कोविड-19 से संक्रमित पाये गए व्यक्तियों के बेहतर इलाज हेतु की गई व्यस्थाओं की अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ली जानकारी।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपर मुख्य सचिव को जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, बचाव व कोविड-19 से संक्रमित पाये गए व्यक्तियों के बेहतर इलाज हेतु की गई व्यस्थाओं व भविष्य के तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार- बार हाथों को धोने तथा बचाव के सभी उपायों का पालन करने हेतु नियमित जागरूक किया जा रहा है कोविड-19 चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव गृह को जनपद में अब तक कुल कराए गए कोरोना जांचों व पॉजिटिव पाये गए वयक्तियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।